×

विराट कोहली ने कहा- बड़े स्कोर के करीब हैं विजय शंकर

भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम इंडिया को विजय शंकर की काबिलियत को लेकर आश्वस्त है।

विराट कोहली, विजय शंकर (IANS)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने विजय शंकर की फॉर्म और टीम में उनकी जगह पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का बचाव किया है। कोहली ने कहा है कि शंकर अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं।

भारत को रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, “आप बाहर बैठकर चीजों पर सवाल खड़ा नहीं कर सकते, लेकिन मुझे निजी तौर पर लगता है कि शंकर वहां अच्छा कर रहे हैं। ऐसी कोई ज्यादा चिंता नहीं है जिसके बारे में बात की जाए। क्रिकेट में कई बार आपको कुछ किस्मत की जरूरत होती है ताकि आप 30 से 60 तक पहुंच सको और फिर आप एक शानदार पारी खेलते हो।”

कप्तान ने कहा, “वो इस चीज के काफी करीब हैं और हम इस बात को लेकर काफी आश्वस्त हैं कि वो इस तरह की पारी खेलने में सफल रहेंगे।” कोहली ने साथ ही कमजोर मध्य क्रम की बात को नकार दिया और कहा कि शीर्ष क्रम मजबूत है इसलिए इस तरह की चर्चा होती है।

Live Steaming: पाकिस्तान-अफगानिस्तान विश्व कप मुकाबला

उन्होंने कहा, “देखिए, इस तरह की चर्चा हमेशा से चलती रहेगी क्योंकि हमारा शीर्ष क्रम काफी मजबूत है और इसलिए इन लोगों को बल्लेबाजी करने का काफी कम मौका है। जब वो बल्लेबाजी करते हैं और चार में से एक या दो बार वो अच्छा नहीं कर पाते हैं तो हमें लगता है कि मध्य क्रम कमजोर है, लेकिन हम वो समय भूल जाते हैं जब वो अच्छा करते हैं।”

उन्होंने कहा, “अगर आप पहले तीन मैच देखें जो हमने खेले हैं तो उनका योगदान अच्छा रहा है। हम 300 के पार तक गए थे और किसी ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा। इसके बाद एक मैच में जहां हम बड़ा स्कोर नहीं कर सके तो हर किसी ने बातें करना शुरू कर दीं।”

विश्व कप 2019 से बाहर हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर नुवान प्रदीप

भारत ने अभी तक इस विश्व कप में छह मैच खेले हैं और 11 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे एक अंक की और जरूरत है।  वहीं, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे।

trending this week