खराब शॉट चयन की वजह से इंग्लैड में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं विराट कोहली: सुनील गावस्कर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले तीन मैचों की पांच पारियों में मात्र 124 रन बनाए।
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन नहीं बना पा रहे हैं। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक कार्यक्रम के दौरान गावस्कर ने कोहली को इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ खेलने की सलाह दी।
उन्होंने कहा,"देखो बल्ला शरीर से कितना दूर है, यही उसे परेशानी में डाल रहा है। वो बाहर (विराट कोहली) पहुंच रहा है। इसलिए ये सख्त हाथ हैं जो उसे परेशानी में डाल रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रीज के बाहर खड़ा होना चिंता की बात है। अगर आप अपने शरीर के करीब खेलते हैं और इसे मिस करते हैं। खेलने और गेंद को मिस करने में कोई बुराई नहीं है।"
पूर्व कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि ये शॉट चयन है। आपको इसे आसान रखना होगा। उसने 8000 रन बनाए हैं, शायद आखिरी 6,500 रन बनाते हुए वो क्रीज के बाहर खड़े हुए थे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसे बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत है। मैं लगता है कि ये सिर्फ शॉट चयन है।"
पूर्व दिग्गज ने ना केवल कोहली बल्कि चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "फिलहाल, हम इरादे की बात कर रहे हैं। पुजारा के सामने 'इरादे' का सवाल है। यहां ऐसा लगता है कि इरादा रन बनाने का है। इसका मतलब है कि कुछ ऐसी गेंदें हैं जो आप खेल रहे हैं जो कि आपको छोड़नी चाहिए। तो आखिर में ये फिर से शॉट चयन का सवाल है।"
उन्होंने आगे कहा, "आपको उन गेंदों पर खेलने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप उन गेंदों को छोड़ देते हैं, तो ये कोई मायने नहीं रखता है। आपके पास अभी भी एक दिन था और आप इंग्लैंड की टीम से 140 रन पीछे थे। अगर आप देखें, तो ये डिलीवरी चौथे स्टंप थी। लेकिन पांचवें, छठे स्टंप पर भी गेंदें हैं। ये ऐसी गेंदें हैं जिन्हें उन्हें नहीं खेलना चाहिए।"
COMMENTS