Advertisement

IPL 2023: बैंगलोर में विराट का फैंस ने किया जोरदार स्वागत, कोहली का नया टैटू भी हो रहा वायरल

IPL 2023: बैंगलोर में विराट का फैंस ने किया जोरदार स्वागत, कोहली का नया टैटू भी हो रहा वायरल

आईपीएल 2023 को लेकर विराट कोहली ने रविवार को टीम को ज्वाइन किया. आरसीबी दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.

Updated: March 26, 2023 6:40 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में हिस्सा लेने रविवार को बैंगलोर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. कोहली के बैंगलौर पहुंचने की तस्वीर आरसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, इस दौरान विराट कोहली के टैटू ने लोगों का ध्यान खींचा है.

आरसीबी ने कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा...इंतजार खत्म हुआ, विराट कोहली बेंगलुरु में हैं. हैप्पी होमकमिंग किंग. वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस ने विराट कोहली के नए टैटू को नोटिस किया और देखते ही देखते कोहली का टैटू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया.

बता दें कि विराट कोहली को टैटू का शौक है, उनके शरीर पर पहले ही कई सारे टैटू हैं. कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 के आगाज से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट में एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा टीम की जर्सी भी लॉन्ट होगी.

Advertisement
Advertisement