IPL 2023: बैंगलोर में विराट का फैंस ने किया जोरदार स्वागत, कोहली का नया टैटू भी हो रहा वायरल
आईपीएल 2023 को लेकर विराट कोहली ने रविवार को टीम को ज्वाइन किया. आरसीबी दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में हिस्सा लेने रविवार को बैंगलोर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. कोहली के बैंगलौर पहुंचने की तस्वीर आरसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, इस दौरान विराट कोहली के टैटू ने लोगों का ध्यान खींचा है.
The first #FullSquadPractice got us like! ?#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/Xoq0Y6VGLE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 26, 2023
आरसीबी ने कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा...इंतजार खत्म हुआ, विराट कोहली बेंगलुरु में हैं. हैप्पी होमकमिंग किंग. वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस ने विराट कोहली के नए टैटू को नोटिस किया और देखते ही देखते कोहली का टैटू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया.
The roar for King Kohli in Chinnaswamy.
Then Bond between Maxi - Virat. pic.twitter.com/HZxTPLzNeO
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2023
बता दें कि विराट कोहली को टैटू का शौक है, उनके शरीर पर पहले ही कई सारे टैटू हैं. कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
Practice session of King Kohli. pic.twitter.com/brnUUY9CDC
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2023
बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 के आगाज से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट में एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा टीम की जर्सी भी लॉन्ट होगी.
COMMENTS