नेपियर के बाद माउंट मानगुनई वनडे में भी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। दूसरे वनडे में 325 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 234 पर समेट दिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों के प्रदर्शन, खासकर कि स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की।
कप्तान कोहली ने कहा, “दोनों हमेशा ही विकेट लेने के लिए तैयार रहते हैं जो कि अहम है। वो 40 रन देकर बिना विकेट लिए अपना कोटा पूरा करने की नहीं सोचते। उन्हें विकेट चाहिए, चाहे उसके लिए 60 रन ही चले जाएं। इस तरह की मानसिकता हमारे लिए जरूरी है।”
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का शानदार चार विकेट हॉल, भारत ने दूसरा वनडे जीता
दूसरे वनडे में एक बार फिर भारतीय सलामी जोड़ी सफल रही। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और 300 से ज्यादा के स्कोर की नींव रखी। इस पर कप्तान ने कहा, “रोहित और शिखर एक बार फिर से अपने शीर्ष पर थे।”
विराट ने आगे कहा, “एक और शानदार प्रदर्शन। जैसा कि रोहित ने कहा हमने इस तरह की पिच और सीमारेखा को देखते हुए यहां एक अच्छा स्कोर बनाया। लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और एक के बाद एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद खुश करने वाला है।”
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में भारतीय टीम ने दर्ज की लगातार दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारतीय कप्तान 43 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए, जिस पर उन्होंने कहा, “दूसरे ड्रिंक्स ब्रेस के बाद मैंने खतरा उठाने की कोशिश की। एक बार मैं आउट हो गया तो नए बल्लेबाजों को समय लेने की जरूरत पड़ी। विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए इन चीजों पर हमें ध्यान देना होगा। हम वो 15-20 अतिरिक्त रन बनाना चाहेंगे, ये देखकर अच्छा लगा कि हमने मिलकर एक संतुलित स्कोर बनाया।”