वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड में जुटना शुरू हो गए हैं. पहले बैच में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और अक्षर पटेल UK पहुंचे थे और अब बाद विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और जयदेव उनादकट भी यहां पहुंच चुके हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. BCCI ने ट्विटर पर ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की.
BCCI ने लिखा, “टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में WTC फाइनल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.” टीम इंडिया के खिलाड़ी एडिडास की नई ट्रेनिंग किट में नजर आ रहे हैं जो दिखने में काफी कूल लग रही है.
बीसीसीई ने जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव वॉर्म-अप करते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक अन्य फोटो में अश्विन गेंदबाजी की प्रेक्टिस करते दिखाई पड़ रहे हैं.
बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा के भी टीम से जुड़ने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. पुजारा लंबे समय से इंग्लैंड में हैं और यहां काउंटी खेल रहे थे.
बता दें, कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड पहुंचने की उम्मीद है. दोनों खिलाड़ियों ने 28 मई को साथ मे इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी थी. यशस्वी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी थी. जायसवाल ने लिखा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना. साथ में वन एंड ओनली रोहित शर्मा.”
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले महीने सात जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिडंत होगी. यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव