'ऑक्शन के तुरंत बाद विराट भाई ने किया था मैसेज, मैंने संजू सैमसन से पूछा- ये किसका है नंबर'
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 37 गेंदों पर शतक जड़ ये युवा बल्लेबाज एकाएक चर्चा में आ गया है।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 37 गेंदों पर शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन आईपीएल के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया है।
शून्य पर आउट होकर Virat Kohli ने की इस दिग्गज कप्तान की बराबरी, Ben Stokes ने भी बनाया खास रिकॉर्ड
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि आईपीएल ऑक्शन में बैंगलोर का हिस्सा बनने के तुरंत बाद उन्हें विराट कोहली ने मैसेज किया था। टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान अजहरुद्दीन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "ऑक्शन के दौरान मैं विजय हजारे ट्रॉफी के बायो-बबल में था। इस ऑक्शन पर मैं नजरे बनाए हुए था। आईपीएल आक्शन खत्म होने के दो मिनट बाद ही विराट कोहली ने मुझे मैसेज किया। विराट ने लिखा, "आरसीबी में आपका स्वागत है। ऑल द बेस्ट। मैं विराट बोल रहा हूं।"IND vs ENG: पहले सेशन में भारत ने गंवाए विराट, पुजारा, रहाणे के विकेट, इंग्लैंड ने की वापसी
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "मैं इस मैसेज को देखने के बाद थोड़ा असमंजस में था कि क्या से सच में विराट कोहली का ही फोन नंबर है। मैंने तुरंत इस मैसेज का जवाब नहीं दिया और संजू सैमसन के पास गया। संजू ने मुझे बताया कि ये नंबर विराट कोहली का ही है। इसके बाद मैंने उन्हें जवाब दिया 'मैंने उन्हें जवाब दिया कि ये मेरे लिए सबकुछ है।' "Also Read
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से छुट्टी इंजॉय करते नजर आए कोहली, शेयर की तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में कूदे मिस्बाह उल हक, बताया कौन है बेहतर
- IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह
- सचिन और विराट की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं गिल, पर... : सबा करीम
COMMENTS