Advertisement

विराट को टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना होगा, सौरभ गांगुली ने कही सीधी बात

विराट को टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना होगा, सौरभ गांगुली ने कही सीधी बात

सौरभ गांगुली का मानना है कि गांगुली को टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली के खेल की जरूरत होगी.

Updated: January 27, 2023 11:50 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में बेहतर होने की जरूरत है. गांगुली ने कहा कि विराट ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बहुत अच्छा खेल दिखाया लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बेहतर करना होगा.

गांगुली ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा, 'हां. बेशक, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की- श्रीलंका के खिलाफ, बांग्लादेश के खिलाफ. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बेहतर होना होगा क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज में उन पर निर्भर करती है. और मुझे लगता है कि यह एक बहुत कड़ी सीरीज होने वाली है. मुझे लगता है कि इस सीरीज में बहुत अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों बहुत अच्छी टीमें हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि यही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलें.'

कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर खुद भी बहुत उत्साहित होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम को ऐडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए कोहली भारत लौट आए थे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने जो हासिल किया वह इतिहास है.

ऑस्ट्रेलिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ऊपर है. भारत के खिलाफ अगर उसका सफाया नहीं होता है तो वह आराम से फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएगी. वहीं भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 या 3-1 से सीरीज जीतना होगा.

विराट कोहली ने जब साल 2022 में क्रिकेट से छोटा सा ब्रेक लिया था तो सौरभ गांगुली ने एक रोचक टिप्पणी की थी. गांगुली ने उम्मीद जताई थी कि कोहली जल्द ही लय में लौट आएंगे. कोहली ने इंग्लैंड सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और जिमबाब्वे नहीं जाने का फैसला किया था. इसके बाद वह एशिया कप में लौटे और फिर एक बार रन बनाने की पटरी पर दौड़ने लगे.
Advertisement
Advertisement