×

धोनी के साथ वाली फोटो साझा करने पर बोले कोहली- मेरे जेहन में ऐसा कुछ नहीं था

कहा- मेरे लिए ये एक सीख है कि जो मैं सोचता हूं लोग उससे अलग सोचते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की 3 साल पुरानी एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसके बाद मीडिया ने इसे धोनी के संन्यास से जोड़कर देखना शुरू कर दिया था।


पढ़ें: संन्यास से यू-टर्न लेने वाले अंबाती रायडू बने हैदराबाद के कप्तान

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच से पहले पत्रकारों से कहा,’ इससे मुझे बड़ा सबक मिला है।’ कोहली ने गुरुवार को 2016 वर्ल्ड टी-20 की एक फोटो अपलोड की थी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले का था। ये मैच मोहाली में खेला गया था। इस फोटो में कोहली घुटने के बल बैठे नजर आ रहे थे जबकि धोनी उनके सामने थे।

कोहली ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘ एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। इस शख्स ने मुझे ऐसा दौड़ाया था जैसे मैं फिटनेस टेस्ट दे रहा हूं।’ हालांकि बाद में चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने इस महज बकवास बताया था।

पढ़ें: रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को हरा भारत ने जीता सातवां U-19 एशिया कप

शनिवार को जब पत्रकारों ने कोहली से उनके इस ट्वीट के बारे में पूछा तो भारतीय कप्तान ने हंसते हुए कहा, ‘ मेरे जेहन में ऐसा कुछ भी नहीं था यार। मैंने घर में बैठे एक फोटो डाली और वो न्यूज बन गई। यह मेरे लिए एक सीख है कि मैं जो सोचता हूं लोग उससे अलग सोचते हैं। लोगों ने उसे ऐसी जगह पहुंचा दिया जो सच नहीं है।’

trending this week