विराट कोहली @BCCITwitterभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेल के साथ-साथ अपनी उम्दा फिटनेस और डाइट के लिए भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ लाइव सेशन किया था. यहां एक फैन ने जब विराट कोहली की डाइट के बारे में पूछा तो उन्होंने ईमानदारी से अपनी डाइट की जानकारी दी. विराट ने यहां बताया कि वह अंडों का भी सेवन करते हैं तो इसे लेकर कुछ ट्रोलर्स उन पर हावी होने लगे. उन्होंने कहा कि विराट तो दावा करते हैं कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं तो फिर उनकी डाइट में अंडे कहां से आ गए. इसके बाद विराट ने टि्वटर पर इसकी सफाई दी है.
दरअसल विराट ने उस लाइव सेशन के दौरान अपनी डाइट के बारे में बताते हुए कहा था, ‘बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, कीनू, ढेर सारा पालक और डोसा भी खूब पसंद है. लेकिन सबकुछ नियंत्रित मात्रा में.’ लेना पसंद करते हैं. इसमें अंडों का जिक्र आने के बाद कुछ ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे.
विराट ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए इसका जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ‘मैंने कभी भी शाकाहारी होने का दावा नहीं किया है, बस मैंने हमेशा कहा है कि मैं शाकाहारी हूं. गहरा लंबा सांस लो और बस अपना शाकाहार खाओ (अगर आप चाहते हो तो).’ इसके बाद विराट ने 4 इमोजी इस्तेमाल किए हैं, जिसमें एक इमोजी आंख मारने वाला है, जबकि दूसरा ताकत दर्शाने वाला है. तीसरा इमोजी जोर-जोर से हंसने वाला है और चौथे इमोजी में विक्टरी साइन है.
बता दें विराट कोहली फिलहाल मुंबई में भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्वॉरंटीन में हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. यहां भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.