Advertisement

'रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स की तरह मजबूत दिमाग वाले चैंपियन खिलाड़ी हैं विराट कोहली'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट ने कोहली को रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स जैसा बड़ा खिलाड़ी बताया।

'रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स की तरह मजबूत दिमाग वाले चैंपियन खिलाड़ी हैं विराट कोहली'
Updated: December 4, 2018 6:50 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

क्रिकेट जगत में फिलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा चमकते सितारे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने कोहली को टेनिस जगत के बड़े सितारों रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के बराबर बताया है।

द ऑस्ट्रेलियन के लिए लिखे कॉलम में गिलक्रिस्ट ने कहा, "ये कहना गलत नहीं होगा कि किसी भी खेल के महान खिलाड़ियों के पास जबरदस्त मानसिक शक्ति होती है। ये उनका सबसे शक्तिशाली हथियार है। शेन वॉर्न, रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स, माइकल जॉर्डन। सभी महान खिलाड़ियों के पास एक मजबूत दिमाग है।"

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, "किसी भी जादुई फ्लीपर से बेहतर। एक शानदार बैकहैंड या बजर-मारने वाले तीन-पॉइंटर्स की क्षमता से कहीं अधिक शक्तिशाली। जो हुआ है उसका सही विश्लेषण करने की क्षमता, अपने आप में सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करना और फिर सबसे महत्वपूर्ण अतीत की घटनाओं को भुला देना, ये सभी चैंपियनों में देखा गया है।"

पूर्व क्रिकेटर ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, "उसके पास क्या मजबूत और युवा दिमाग है, जिससे उसने 2006 से लेकर अब तक का सफर तया किया और इतनी सारी चुनौतियों का सामना किया। ये दिमाग होता है तो आपके सामने मौजूदा काम पर लेसर की तरह ध्यान दे सकता है और आपके पूरी तरह स्पष्टता प्रदान करता है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement