Advertisement

IND vs AUS: Sachin Tendulkar के तरीके से की Virat ने तैयारी, यंग स्पिनर की फिरकी ने किया परेशान

IND vs AUS: Sachin Tendulkar के तरीके से की Virat ने तैयारी, यंग स्पिनर की फिरकी ने किया परेशान

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. कोहली ने पिच को खुरदरा किया

Updated: February 15, 2023 7:22 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
नई दिल्ली: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों से आधा घंटा पहले अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. चंद मिनटों के बाद वह ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और नेट अभ्यास के लिए चले गए.

सबसे पहले पहुंचे विराट

वह बल्लेबाजी प्रैक्टिस में अतिरिक्त समय चाहते थे इसलिए टीम के दूसरे खिलाड़ियों से पहले स्टेडियम पहुंचे. ‘थ्रोडाउन’ पर अभ्यास करने के बाद कोहली ने मीडियम पेसर बॉलर्स के खिलाफ बल्लेबाजी की. वह इसके बाद दूसरे नेट में गए जहां की पिच खुरदरी थी और कहा कि ‘स्पिन गेंदबाजों को बुलाओ’.

पिच को किया तैयार, राठौड़ ने दिए सुझाव

उन्होंने अभ्यास पिच की रफ (खुरदुरापन) का मुआयना किया और फिर अपने पैर से रगड़कर उसे और खुरदुरा बनाया. इस बीच बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी मैदान में पहुंच गए और उन्होंने भी स्पिन गेंदबाजी खेलने को लेकर कोहली को कुछ सुझाव दिए.

सचिन ने भी किया था ऐसा

यह कुछ ऐसा ही था जैसा सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले किया था. सचिन ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले शेन वॉर्न का सामना करने के लिए मैच से कुछ दिन पहले जाकर पिच को लेग स्टंप के बाहर से खुरदरा कर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की थी.

कोहली उन परिस्थितियों का अभ्यास करना चाहते थे जहां गेंद अपने आप किसी भी दिशा में स्पिन हो सकती थी.

इस युवा स्पिनर ने किया कोहली को परेशान

भारत ए टीम में नियमित तौर पर खेलने वाले उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार की वामहस्त गेंदबाजी ने उन्हें परेशान किया. कोहली को ऐसी गेंदों पर अधिक परेशानी हो रही थी जो टप्पा खाने के बाद ज्यादा उछाल नहीं ले रही थी.

लय में नहीं दिखे कोहली

कोहली ने पुलकित नारंग और ऋतिक शौकिन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी पर भी अभ्यास किया. इस दौरान कोहली उस तरह की लय में नहीं दिखे जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

मर्फी ने किया था शिकार

कोटला मैदान की पिच भी नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की तरह धीमी रहने की उम्मीद है. नागपुर टेस्ट में कोहली ऑफ स्पिनर टॉड मरफी की गेंद पर आउट हुए थे.

कोटला की पिच पर थोड़ी घास है लेकिन जानकार बताते है कि यह घास सिर्फ पिच की मिट्टी को बांधे रखने के लिए है. ठंड के मौसम के कारण दिन में पिच में थोड़ी नमी होगी, जिसका गेंदबाजों को फायदा मिलेगा.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement