Advertisement
IND vs NZ: विराट कोहली ने की शुभमन गिल की तारीफ, बताया 'सितारा'
विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ की और उन्हें भविष्य का सितारा बताया. कोहली ने सोशल मीडिया पर इस युवा खिलाड़ी के लिए पोस्ट किया.
अहमदाबाद: विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है. पूर्व कप्तान ने गिल को टीम का भविष्य का सितारा बताया है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में शानदार सेंचुरी लगाई. वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए. सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के बाद गिल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए. एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गिल ने 126 रन की नाबाद पारी खेली.
23 साल के गिल ने इसके साथ ही विराट कोहली (122*) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. गिल टी20 इंटरनैशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक व्यक्गित स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. गिल की सेंचुरी की मदद से भारत ने चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया. राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए.
कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर गिल को सितारा कहा. इसके आगे उन्होंने लिखा, 'यह भविष्य है.'
गिल को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे इंटरनैशनल सीरीज में ईशान किशन पर तरजीह दी गई थी. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में दोहरा शतक लगाया था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए चुना गया. गिल ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने सीरीज में दो शतक लगाए. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था.
भारत ने गेंदबाजी भी कमाल किया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने चार विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो कामयाबियां हासिल कीं. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 66 रन पर सिमट गई. भारत ने मुकाबला 168 रन से जीता.
गिल ने मैच के बाद कहा, 'जब आप प्रैक्टिस करते हैं और इसका नतीजा मिलता है तो अच्छा लगता है. टीम के लिए बडा़ स्कोर बनाकर अच्छा लगता है.'
COMMENTS