Advertisement

श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद 'गरजे' विराट कोहली

वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से धोया

श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद 'गरजे' विराट कोहली
Updated: September 4, 2017 8:52 AM IST | Edited By: Manoj Shukla

विराट कोहली © AFP विराट कोहली © AFP

टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया और सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने इसे उपलब्धियों से भरी सीरीज करार दिया। सीरीज जीतने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘सीरीज के सभी मैचों में जीत हासिल करना काफी अच्छा है। हमने सोचा था कि वनडे मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारी टीम ने वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन खेल दिखाया।''

कोहली ने आगे कहा, ''युवा खिलाड़ियों और मैदान पर उनके जोश के कारण हमें जीत मिली। इस सीरीज में हमने कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया और हमने कई रिकॉर्ड भी बनाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि लगातार अच्छा खेल दिखाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज जीतने में कामयाब रहेंगे। आने वाले समय में हमे बड़ी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलनी है और ऐसे में हमें लगातार अच्छा खेलना होगा।’’ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के 30 शतक पूरे, रिकी पॉन्टिंग की बराबरी की

आपको बता दें कि पांचवें और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 238 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने कोहली के शानदार शतक और जाधव के अर्धशतक की मदद से मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। कोहली ने (110*) और जाधव ने (63) रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया। भुवनेश्वर कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement