टीम इंडिया में कोविड का कहर: बिना BCCI की इजाजत बुक लॉन्च में शामिल हुए थे कप्तान कोहली-रवि शास्त्री
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पिछले हफ्ते लंदन में एक बुक लॉन्च में शामिल हुए थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले जब बीसीसीआई (BCCI) ने ये ऐलान किया कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है तो सभी इस बात से हैरान रह गए।
सोमवार को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कोच शास्त्री का रेपिड लेटरल टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फीजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को क्वारेंटीन करना पड़ा।
हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल उठता है कि बीसीसीआई और ईसीबी द्वारा तैयार किए किए सख्त बायो सिक्योर बबल के अंदर कोविड की इंट्री कैसे हुए।
दरअसल कोच शास्त्री के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले हफ्ते लंदन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिस वजह से बोर्ड ने दोनों सीनियर सदस्यों के प्रति अपनी नाराजगी साफ जाहिर की।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक कोहली, शास्त्री समेत टीम के कई सदस्य पिछले मंगलवार को हुए बुक लॉन्च में शामिल हुए थे, जहां काफी भीड़ एकट्ठा हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कोच और खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं दी थी।
बीसीसीआई अधिकारी ने टीओआई से बातचीत में कहा, "कार्यक्रम की तस्वीरें बीसीसीआई अधिकारियों के साथ शेयर की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस घटना ने बोर्ड को शर्मसार कर दिया है। कोच और कप्तान से चौथे टेस्ट मैच के बाद इस मामले के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। मामले में टीम मैनेजर गिरीश डोंगरे की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं।"
अंग्रेजी अखबारों की मानें तो भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के साथ साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं ली थी।
COMMENTS