×

विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कैमरून ग्रीन के उमेश यादव के पहले ही ओवर की पहली चार गेंदों पर चौका जड़ा. उमेश यादव के इसी ओवर में विराट कोहली रिएक्ट करते नजर आए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Virat kohli (Photo-Twitter)

मोहाली में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पहले टी-20 मैच में विराट कोहली का बल्ला भले ही खामोश रहा, मगर सोशल मीडिया पर विराट कोहली का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. विराट कोहली के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 209 रन का लक्ष्य रखा. भारत की इस पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की. कैमरून ग्रीन ने उमेश यादव के पहले ही ओवर की पहली चार गेंदों पर चौका जड़ा. उमेश यादव के इसी ओवर में विराट कोहली रिएक्ट करते नजर आए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग विराट कोहली के इस रिएक्शन के साथ मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा.  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 209 रन का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड की पारी से लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मैच में फ्लॉप रहे कोहली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कोहली से बड़ी उम्मीदें थी, मगर कोहली ने निराश किया. विराट कोहली ने इस मैच में सात गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए.

trending this week