Ee Sala Cup Namde- डिविलियर्स के यह कहते ही छूटी विराट कोहली की हंसी, वीडियो हो गया वायरल
Virat Kohli अपनी हंसी रोक नहीं पाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अभी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. क्या टीम इस बार यह सूखा खत्म कर पाएगी.
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम की फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है. इसमें एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी खेले हैं. लेकिन यह टीम अभी तक एक बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का खिताब नहीं जीत पाई है. और फैंस को इस बात का बहुत मलाल है. 15 साल से फैंस का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. फाफ डु प्लेसिस (FaF Du Plessis) की कप्तानी वाली टीम की कोशिश होगी कि आखिर इस इंतजार को खत्म किया जाए. टीम में फाफ के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और वानिंडु हसरंगा जैसे विदेशी स्टार हैं. वहीं साथ ही साथ विराट कोहली (Virat Kohli), हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे भारतीय सितारे इसे एक मजबूत टीम बनाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ जुड़ चुके हैं. रविवार को वह टीम के साथ जुड़े और आईपीएल की तैयारियों में जुट गए. विराट ने जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर प्रैक्टिस की तो उसे देखने के लिए भी दर्शकों का हुजूम उमड़ आया. इसमें आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन भी किया गया. इस इवेंट के दौरान टीम ने क्रिस गेल और एबी डि विलियर्स को भी बुलाया था. ये खिलाड़ी अतीत में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. और फैंस के बीच इनका जबर्दस्त क्रेज है.
इस इवेंट के दौरान एबी डि विलियर्स ने फैन से बात की. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार टीम वर्षों पुराना इंतजार खत्म कर खिताब पर कब्जा करेगी. उन्होंने कन्नडा में कहा, ‘Ee Sala Cup Namde'. इस पर विराट कोहली जो स्टेज पर ही मौजूद थे, का रिऐक्शन वायरल हो गया. एबी डि विलियर्स के ये शब्द कहते ही विराट अपनी हंसी को रोक नहीं पाए.
Ee Sala Cup Namde?#ನಮ್ಮRCB #PlayBold pic.twitter.com/T7tMMnB742
— Hasanmuki (@haage_sumane) March 26, 2023
विराट आईपीएल की शुरुआत से ही बैंगलोर की टीम के साथ हैं. वह इकलौते प्लेयर हैं जो सभी 15 सीजन एक ही टीम के साथ खेले हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में कुल 223 मैच खेले हैं और 6624 रन बनाए हैं. कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
COMMENTS