जिसकी चर्चा काफी समय से चल रही थी आखिर वही हुआ। विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गुरुवार को वेस्टइंडीज के लिए घोषित की गई भारतीय टी20 टीम में विराट कोहली शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही पेसर जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी 18 सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं। इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। केएल राहुल को भी इसमें चुना गया है। हालांकि राहुल का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
वहीं बड़ी खबर यह है कि रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। अश्विन बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज के बाद से इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे। सिलेक्टर्स ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी चुना है, हालांकि उनकी फिटनेस को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
स्पिन आक्रमण में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था लेकिन वे टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं।
29 जुलाई से सात अगस्त के बीच भारतीय टीम पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनके स्थान पर युवा बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया गया है। वह हर्षल पटेल, आवेश खान और हर्षल पटेल के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे।

आयरलैंड में टी20 इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भी जगह बनाई थी। भारत ने आयरलैंड को 2-0 और इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। नॉटिंगम में खेले गए मैच में उमरान ने एक विकेट लेकर चार ओवरों में 56 रन दिए थे। इस बीच अर्शदीप ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनैशनल में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ , शुभमन गिल , दीपक हुड्डा , सूर्यकुमार यादव , श्रेयस अय्यर , इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल , आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।