Advertisement

VIDEO: किस खाने से है कोहली को नफरत, चीट मील को लेकर विराट ने किया बड़ा खुलासा

VIDEO: किस खाने से है कोहली को नफरत, चीट मील को लेकर विराट ने किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में अपने खाने को लेकर कई सारे सवालों का जवाब दिया जिसमें उनकी पसंद और नापसंद शामिल है.

Updated: February 20, 2023 5:11 PM IST | Edited By: Vanson Soral

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा खाने की वजह से चर्चा में रहे. दूसरी पारी में कोहली 20 रन बनाकर आउट जैसे ही ड्रेसिंग रुम पहुंचे तो स्टाफ मेंबर ने उनके फेवरेट फूड में से एक छोले-कुल्चे डिलीवर होने जाने की जानकारी दी. छोले-कुल्चे देखते ही कोहली खुशी से फूले नहीं समाए. कुछ ही देर में कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दूसरे टेस्ट मैच के एक दिन विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार भी वजह है फूड. दरअसल, विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में अपने खाने को लेकर कई सारे सवालों का जवाब दिया जिसमें उनकी पसंद और नापसंद शामिल है. कोहली ने बताया कि उनका फेवरेट फूड छोले-भटूरे है जबकि करेला उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

कोहली ने इंटरव्यू का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वह खाने की पसंद और नापसंद को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. कोहली से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने जीवन में सबसे अजीब चीज कौन सी खाई है? तो पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं मलेशिया में था. गलती से एक डिश ऑर्डर की जो शायद कोई कीड़ा था. उसे फ्राई किया गया था. मैंने उसे खाया और मुझे उस डिश से नफरत हो गई.

कोहली ने आगे बताया कि उन्हें करेले से नफरत है और वह ये सब्जी कभी भी नहीं खाते हैं. जब चीट मील के बारें में पूछा गया तो कोहली ने कहा, "मेरी चीट मील बहुत सिंपल है। छोले-भटूरे। इसमें कोई शक नहीं."

 

 

View this post on Instagram

 

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement