Advertisement
'तब मुझे समझ आया कि असहाय होना क्या होता है...', कोहली ने बताया- गोल्डन डक के बाद क्या आ रहे थे विचार
Virat Kohli का कहना है कि इस खेल ने उन्हें काफी कुछ दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि आलोचकों की बातों पर विचार नहीं करते।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह आईपीएल सीजन बहुत खराब जा रहा है। कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और आलोचनाएं बढ़ती चली जा रही हैं। 33 साल के कोहली का स्ट्राइक रेट भी बहुत अच्छा नहीं है। इतना ही नहीं कोहली इस सीजन में तीन बार पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। यानी तीन बार कोहली गोल्डन डक (Virat Kohli Golder Duck) का शिकार हुए हैं।
कोहली जैसे चैंपियन खिलाड़ी के लिए इस तरह की असफलताओं को स्वीकार कर पाना आसान नहीं है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि गोल्डन डक का शिकार होने के बाद उन्हें कैसा लगा। कोहली ने खास तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ हुए मैच की बात की। इसमें रॉयल चैलेंजर्स (Royal Challengers) की टीम सिर्फ 68 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
'RCB Insider' से बात करते हुए कोहली ने खुलासा किया कि आखिर कई बार पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद वह मुस्कुरा क्यों रहे थे। कोहली को लग रहा था कि इतना कुछ करने के बाद भी वह इस खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
कोहली ने कहा, 'दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट होने के बाद मैंने अनुभव किया कि असहाय होना कैसा होता है। यह मेरे करियर के दौरान कभी नहीं हुआ। इसी वजह से मैं मुस्कुरा रहा था क्योंकि यह एक लंबा सफर रहा है और मैंने यह देख लिया है कि यह खेल मुझे क्या-क्या सिखा सकता है।'
आलोचकों को कोहली को जवाब
क्रिकेट के कई जानकार, कॉमेंटेटर्स और फैंस भी अब कोहली की फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं। सभी लोग कोहली पर अपनी राय दे रहे हैं। हालांकि 33 वर्षीय कोहली ने साफ किया कि उन्होंने सीख लिया है कि कैसे 'बाहर की बातों का खुद पर असर नहीं होने देना है।'
कोहली को लगता है कि क्रिकेटर किस तरह के दबाव से गुजरते हैं इसका अहसास कोई दूसरा नहीं कर सकता। कोहली ने कहा कि वह इसी मानसिकता के साथ काम करते हैं और इसी वजह से उन बातों से बेपरवाह रहते हैं जो उनके बारे में कही जाती हैं।
कोहली ने कहा, 'कॉमेंटेटर्स और लोग मेरी जगह नहीं ले सकते। वे नहीं समझ सकते कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं। वह मेरी जिंदगी नहीं जी सकते। वे उन लम्हों को नहीं जी सकते। तो, आप कह रहे हैं कि मैं इस शोर को कैसे दूर करता हूं? या तो आप टीवी म्यूट कर दें या फिर वे लोग जो कह रहे हैं उस पर ध्यान न दीजिए। मैं ये दोनों काम करता हूं।'
विराट कोहली की खराब फॉर्म के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ करने के करीब पहुंच गई है। टीम को उम्मीद होगी कि अब जब मुकाबले काफी कड़े होते जा रहे हैं ऐसे वक्त पर उनके पूर्व कप्तान रंग में लौटें।
COMMENTS