नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए अपना समर्थन जाहिर किया था। बाबर ने पहले ट्वीट किया और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी विराट का सपॉर्ट किया। इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी राय जाहिर की है।
विराट कोहली काफी लंबे समय से ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में लगाया था। इंग्लैंड में भी वह रन नहीं बना पा रहे हैं। इसके बाद से ही टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल तक उठने लगे हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए विराट को आराम दिया गया है।
कोहली ने इस साल खेले सात वनडे इंटरनैशनल मैचों में सिर्फ 158 रन बनाए हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही हाफ सेंचुरी हैं। कोहली के खिलाफ लगातार उठती आवाजों के बीच बाबर ने कोहली का साथ देते हुए ट्वीट किया, ‘यह वक्त भी गुजर जाएगा, मजबूत रहो।’
अफरीदी ने बाबर की तारीफ की है कि उन्होंने कोहली का साथ दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोहली भी अगर इसका जवाब देते तो बहुत अच्छा होता क्योंकि खेल से दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के संबंधों में सुधार होता। अफरीदी ने समां टीवी से बातचीत से कहा, ‘फिर चाहे क्रिकेट हो या फिर कोई अन्य खेल, इससे देशों में संबंधों में सुधार होता है। ऐथलीट नेताओं से इस मामले में बेहतर काम कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘बाबर ने अपनी ओर से शानदार मेसेज दिया है। मुझे नहीं पता कि वहां से भी कोई रेस्पॉन्स आया है या नहीं। मुझे लगता है कि विराट कोहली को अब तक जवाब दे देना चाहिए था। यह बहुत बड़ी बात होती अगर वह बाबर आजम के ट्वीट का जवाब देते लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।’