Advertisement

T20I छोड़ दें विराट, आराम से 6-8 साल खेल सकते हैं: शोएब अख्तर की कोहली से बड़ी उम्मीदें

शोएब अख्तर ने कहा कि अगर विराट कोहली छह से आठ साल और खेलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

T20I छोड़ दें विराट, आराम से 6-8 साल खेल सकते हैं: शोएब अख्तर की कोहली से बड़ी उम्मीदें
Updated: March 21, 2023 12:06 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. उन्होंने कोहली को सलाह दी है कि वह टी20 इंटरनैशनल (Kohli should quit T20I) खेलना छोड़ देना चाहिए और वनडे इंटरनैशनल और टेस्ट पर ध्यान लगाना चाहिए.

अख्तर ने कहा, 'एक क्रिकेटर होने के नाते, मैं कोहली को सलाह दूंगा कि वह टी20 इंटरनैशनल खेलना छोड़ दें और वनडे इंटरनैशनल और टेस्ट पर ध्यान लगाएं. जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो कमाल लगते हैं और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट आपसे काफी ऊर्जा सोख लेता है और उन्हें अब इसे बचाकर चलने की जरूरत है. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वह अभी सिर्फ 34 साल के हैं और आराम से 6-8 साल खेल सकत हैं. अगर अभी तक लेकर वह 50 टेस्ट खेलते हैं तो 25 शतक बना सकते हैं.'

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रन की पारी खेली थी. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 28वां शतक था. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 40 महीने बाद कोई सेंचुरी लगाई थी.

कोहली को उनके खेल पर फोकस करने की सलाह देते हुए अख्तर ने कहा, 'कोहली को सिर्फ खेलते रहना चाहिए और उनकी आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए. विराट और बाबर हमारे महाद्वीप के महान बल्लेबाज हैं.'

विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक हैं. और वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतक से बाद दूसरे पायदान पर हैं. कोहली ने वनडे में 46 सेंचुरी लगाई हैं और सचिन के 49 शतक से वह ज्यादा दूर नहीं हैं. उम्मीद की जा रही है कि 2023 वर्ल्ड कप तक कोहली कम से कम वनडे इंटरनैशनल में तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और 100 शतक के और करीब पहुंच जाएंगे.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement