×

कचरा फेंकने वाले को अनुष्‍का ने डांटा, कोहली ने शेयर किया वीडियो, हुए ट्रोल

विराट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अनुष्‍का और विराट को अटेंशन सीकर बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

virat with anushka Photo Courtesy: India.com

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गर्दन में चोट की वजह से विराट इस समय क्रिकेट से दूर हैं। विराट ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया जिसका कुछ यूजर्स तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल कर रहे हैं।

विराट ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ कार में सफर कर रहे हैं। इस दौरान एक दूसरी कार में जा रहे व्यक्ति ने सड़क पर कचरा फेंका, जिसे देख अनुष्का ने उस कार को रुकवा कर व्यक्ति को कचरा न फेंकने के लिए कहा।

इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा, ‘ देखिए इन लोगों ने सड़क पर कचरा फेंक दिया और इनकी सही तरीके से खिंचाई की गई। लग्जरी कार में ट्रेवल करते हुए इन लोगों का दिमाग कहीं और चला जाता है। ये लोग हमारे देश को साफ रखेंगे? क्या यह सही तरीका है? विराट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अनुष्‍का और विराट को अटेंशन सीकर बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

विराट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अनुष्‍का और विराट को अटेंशन सीकर बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।


विराट ने ट्रोलर्स को आड़े-हाथ लेते हुए लिखा, ‘बहुत सारे लोग इस दुनिया में मौजूद हैं, जिसमें ऐसा करने की हिम्मत नहीं होती, उन्हें यह वीडियो किसी मजाक से कम नहीं लग रहा है। आजकल लोगों के लिए सबकुछ मजाक बनकर रह गया है। शर्म आनी चाहिए..।’

trending this week