Advertisement

तो क्या आईपीएल होगी मिस्टर 360 की वापसी, विराट कोहली ने किया इशारा

तो क्या आईपीएल होगी मिस्टर 360 की वापसी, विराट कोहली ने किया इशारा

विराट कोहली ने कहा कि उम्मीद है कि अगले साल एबी डि विलियर्स नई भूमिका में टीम के साथ होंगे। डि विलियर्स ने बीते साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

Updated: May 11, 2022 4:53 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उम्मीद जताई कि एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) अगले साल किसी नई भूमिका में टीम के साथ जुड़ेंगे। साउथ अफ्रीका के पूर्व इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

विराट और एबी के बीच गहरी दोस्ती है। और कोहली ने उम्मीद जताई कि मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी एक बार फिर टीम के साथ होगा। डिविलियर्स ने बीते साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

कोहली ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर हलके फुलके अंदाज में की गई बातचीत में कहा, ‘मुझे उसकी बहुत याद आती है । मैं उससे नियमित बात करता हूं । वह हाल ही में अपने परिवार के साथ गोल्फ देखने अमेरिका गए थे। वह आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर रखते हैं और उम्मीद है कि अगले साल किसी भूमिका में टीम के साथ होंगे।’

कोहली आईपीएल में सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और 12 मैचों में 216 रन ही बना पाए हैं। वह तीन बार जीरो पर आउट हुए।

कोहली ने कहा, ‘मेरे करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ । मैं बस मुस्करा देता हूं । मुझे लगता है कि खेल को मुझे जो दिखाना है, वह मुझे दिखा चुका है।’ कोहली ने कहा कि वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते और आलोचकों को हाशिये पर रखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘वे मेरी जगह नहीं ले सकते और जो मैं सोचता हूं, वैसा नहीं सोच सकते । उन पलों को नहीं जी सकते । मैं या तो टीवी की आवाज बंद कर देता हूं या उनकी बात पर ध्यान नहीं देता।’

कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसी ने कमान संभाली। कोहली ने कहा, ‘फाफ और मैं एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं । हमारा आपसी तालमेल बहुत अच्छा है।’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement