Advertisement

वीडियो: यह संगत का असर है- कोहली की सलाह और सिराज ने कर दिया कमाल

वीडियो: यह संगत का असर है- कोहली की सलाह और सिराज ने कर दिया कमाल

सिराज गेंदबाजी रनअप पर जा रहे थे तभी कोहली दौड़कर आए और उन्हें कुछ समझाया। और अगली ही गेंद पर उसका असर भी नजर आया।

Updated: July 18, 2022 11:02 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra
मैनचेस्टर: विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भले ही रंग नहीं दिखा रहा हो लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी से टीम इंडिया को फायदा तो होता ही है। कोहली को खेल की गहरी समझ है इसके साथ ही इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक कोहली की कप्तानी में खेले हैं। तो कोहली को उनकी मानसिकता का भी अच्छे से पता है।

इसका एक नजारा इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England 3rd ODI) मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान भी देखने को मिला। पूर्व कप्तान ने मोहम्मद सिराज को सलाह दी। जसप्रीत बुमराह के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। विराट ने ओवर से पहले उनसे बात की। इसका असर भी नजर आया और पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए।

सिराज ने पहले बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो ने गेंद को ऑन साइड पर खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और नतीजा यह हुआ कि गेंद हवा में ऊंची गई और मिड-ऑफ पर श्रेयस अय्यर ने आसान सा कैच किया।

इसी ओवर में सिराज ने जो रूट को खाता खोले बिना पविलियन भेज दिया। सिराज की आउट स्विंगर ने रूट के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और रोहित शर्मा ने दूसरी स्लिप में आसान सा कैच लपका।

सिराज जब रनअप के लिए जा रहे थे तो कोहली ने उनके साथ बात की थी। और ऐसा लग रहा था कि वह कुछ प्लानिंग कर रहे हैं।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 259 रन बनाए। भारत ने ऋषभ पंत की सेंचुरी और हार्दिक पंड्या के 71 रन की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया।
Advertisement
Advertisement