इंग्लैंड सीरीज से पहले बोले कप्तान कोहली, 'टीम चुनना सिरदर्द बन गया है'
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जुलाई को मैनेचेस्टर में खेला जाएगा।
आयरलैंड के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज में पूरी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके लिए अब प्लेइंग इलेवन का चयन करना सिरदर्द बन गया है। भारत ने शुक्रवार देर रात खेले गए दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 143 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। अब भारत को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है जहां वो तीन टी20 मैच, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ms-dhoni-brings-drinks-for-suresh-raina-during-2nd-t20i-against-ireland-723306"][/link-to-post]
मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमें उसी तरह की लय मिल गई है जैसी हम चाहते थे। टीम के संतुलित प्रदर्शन से काफी खुश हूं। किसे चुनूं, किसे नहीं इस बात को लेकर मेरी परेशानी बढ़ गई है। ये हमारे लिए अच्छी बात है कि बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम एक अच्छे समय से गुजर रही है। युवा खिलाड़ियों को मौके का फायदा उठाता देखकर खुश हूं।"
इंग्लैंड के बारे में कोहली ने कहा, "अगर हम अपनी पूरी ताकत से खेलेंगे तो ये एक बेहद रोमांचक सीरीज रहेगी, हमे इसका इंतजार है। इंग्लैंड एक अच्छी टीम है लेकिन हमे अपनी टीम पर भरोसा है और जब हम मैदान पर जाते हैं को अपने सकारात्मक पक्षों पर ध्यान देते हैं।"
खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कप्तान का काम काफी आसान हो गया है। कोहली ने कहा, "खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से संभाल ली है, बतौर कप्तान ये देखना मेरे लिए बहुत अच्छा है। हम किसी भी समय किसी भी खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बुला सकते हैं। हर कोई विपक्षी टीम पर अटैक करना चाहता है, वो सभी खेल के लिए तैयार हैं। इसलिए टीम मैनेजमेंट और मेरा काम आसान करने का श्रेय खिलाड़ियों को जाता है।"
Also Read
- IND vs AUS: 'अगर भारत को यह टेस्ट सीरीज जीतनी है तो...' गिल या राहुल, हरभजन ने बताई अपनी पसंद
- क्या विराट कोहली का बल्ला तय करेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा, जान लीजिए आंकड़े
- एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस फैसले से हैरान हैं सुरेश रैना, कहा- टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा नुकसान
- विराट और रोहित के बीच आ गई थी दरार, पूर्व कोच ने किताब में किया बड़ा खुलासा
COMMENTS