Twitterएजबेस्टन टेस्ट में तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो ने शानदार फॉर्म के दम पर 119 गेंदों पर शतक जड़ दिया। ये उनका लगातार तीसरे मैच में तीसरा टेस्ट शतक है। यही नहीं, इस साल उनके बल्ले से निकला ये 5वां शतक हैं। बेयरस्टो के इस शतक में कही न कहीं विराट कोहली का भी योगदान रहा जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को पहले सेशन में भड़काने का काम किया। यही वजह है कि पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अब विराट कोहली को बेयरस्टो से बेवजह बहस करने के लिए लताड़ लगाई है।
सहवाग ने ट्वीट किया, “कोहली की स्लेजिंग से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट -: 21, स्लेजिंग के बाद- 150. पुजारा की तरह खेल रहे बेयरस्टो लेकिन कोहली ने पंत बनवा दिया बेवजह स्लेज करके।”
हालांकि विराट कोहली ने अपनी गलती को जल्द ही सुधार लिया। 55वें ओवर में शमी की चौथे स्टंप से बाहर निकलती फुल गेंद बेयरस्टो के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े कोहली के हाथों में चली गई। इस तरह कोहली ने बेयरस्टो से बदला चुकता कर लिया।