IND vs AUS: क्या बीमार रहते हुए कोहली ने खेली शतकीय पारी, वाइफ अनुष्का ने किया खुलासा
कोहली ने इस शतकीय पारी के साथ ही 40 महीने से चले आ रहे टेस्ट में शतक के सूखे को भी समाप्त कर दिया. उनके बल्ले से पिछला टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
अहमदाबाद टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से भारत के हक में रहा और महफिल लूटने में कामयाब रहे विराट कोहली जिन्होंने 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक क्रीज पर बिताया और धमाकेदार शतकीय पारी खेली. कोहली ने 364 गेंदों का सामना करते हुए 186 रन बनाए. कोहली ने अपनी इस शानदार पारी में 15 चौके लगाए. इस तरह भारत अपनी पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त बना ली.
कोहली ने इस शतकीय पारी के साथ ही 40 महीने से चले आ रहे टेस्ट में शतक के सूखे को भी समाप्त कर दिया. उनके बल्ले से पिछला टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. कोहली का ये शतक इसलिए भी खास हैं क्योंकि उन्होंने बीमार होने के बावजूद ये कमाल की पारी खेली. कोहली को लेकर ये बड़ा खुलासा उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने किया है.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली के शतक का जश्न मनाते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शांति के साथ बीमारी में खेले. मुझे हमेशा प्रेरित करते हो."
Instagram post by Anushka Sharma about King Kohli. pic.twitter.com/0CV7QK9rMD
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2023
कोहली चौथे दिन शतक जड़ने के बाद थोड़े थके हुए नजर आए और पारी के बीच में उन्हें स्ट्रेचिंग के लिए फिजियो को भी मैदान पर बुलाना पड़ा. यही वजह है कि कोहली की इस शतकीय पारी की तुलना अब सचिन तेंदुलकर की सिडनी में खेली गई पारी से की जा रही है.
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन की बात की जाए तो विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए. वहीं, केएस भरत ने 44 रनों का योगदान दिया. इससे पहले शुभमन गिल तीसरे दिन शतक ठोकते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया था.
COMMENTS