×

VIDEO: कोहली ने किया शुभमन गिल के साथ ऐसा मजाक, कैमरे में कैद हो गयी हरकत

विराट कोहली और शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. दोनों मस्ती के मूड में थे.

wtc final

TWITTER

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच घमासान जारी है. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 रनों के स्कोर पर घोषित करते हुए भारत को 444 रनों का बड़ा टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 66 रन विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली.

चौथे दिन भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्दी समेटने के इरादे से उतरे लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान विराट कोहली को शुभमन गिल के साथ ऐसी हरकत करते देखा गया जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

दरअसल, विराट कोहली और शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. दोनों मस्ती के मूड में थे. इसी दौरान कोहली ने गिल के साथ एक ऐसी हरकत कर दी जो कैमरे में कैद हो गई.

बता दें, IPL 2023 में विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इस फॉर्म को जारी नहीं रख सके. विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 15 रनों की पारी खेली, टॉप आर्डर के फेल होने के चलते टीम इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में सिर्फ 296 रन ही बना सकी.

 

शुभमन गिल पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे. 444 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गिल 8वें ओवर में 18 रन बनाकर आउट हो गए. गिल को स्कॉट बोलेंड ने दूसरी बार अपना शिकार बनाया. पहली पारी में भी गिल क बोलैंड ने ही पवेलियन की राह दिखाई थी.

trending this week