Virat Kohli © AFPऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन का कहना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कंगारू टीम पर हावी नहीं हो पाएंगे। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहेगा और उन्हें घरेलू स्थितियों का फायदा भी मिलेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बुकानन ने कहा, “मैं इसे एक करीबी सीरीज की तरह देखता हूं। जहां ऑस्ट्रेलिया कमजोर है, वहीं घर से बाहर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है। इससे अपने आप ही घरेलू टीम का फायदा बढ़ जाता है। उसके ऊपर से घरेलू हालात में ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर गेंदबाजी अटैक है।”
पूर्व कोच ने आगे कहा, “जहां तक बल्लेबाजी की बात है, ऑस्ट्रेलिया के पास विराट कोहली की काबिलियत वाला बल्लेबाज नहीं है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अच्छी गेंदबाजी करेगी और मुझे नहीं लगता कि कोहली इस सीरीज में हावी हो पाएगा। मेरा मानना है कि शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जिताने में पूरा योगदान देंगे।”
कोहली के खिलाफ गेंदबाजी के बारे में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “कोहली को गेंद के खिलाफ जल्दी खेलना पसंद है। इसलिए, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क गेंद को उनसे देर ले जाएंगे और कोहली को गेंद के पीछे जाने पर मजबूर करेंगे। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पता है कि कोहली के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है। बात ये है कि वो अपनी योजना को लागू कर पाएंगे या नहीं। इतना कहने के बाद, कोहली एक शानदार बल्लेबाज है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की रणनीतियों को फेल करने की काबिलियत है।”