Advertisement

RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस को यकीन- आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे विराट कोहली

RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस को यकीन- आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 13 मैचों में 19.66 की औसत से 236 रन बनाए हैं जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है

Updated: May 14, 2022 4:47 PM IST | Edited By: India.com Staff
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का समर्थन किया और कहा कि भले ही वो अभी अपने फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन आने वाले मैचों में वो और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

कोहली ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पिछले मैच में मात्र 20 रन बनाए थे और आखिरी में आरसीबी ये मैच 54 रन से हार गई थी. कोहली के साथ कप्तान डु प्लेसिस भी सस्ते में आउट हो गए थे.

पंजाब के खिलाफ हार आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका है जो अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है. फिलहाल वो अंक तालिका में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

डु प्लेसिस ने कहा, "पंजाब किंग्स ने अच्छा स्कोर बनाया. जाहिर तौर पर जॉनी बेयरस्टो ने जिस तरह से पारी की शुरुआत की, इससे हमारे गेंदबाजों को दबाव में डाला. मैंने सोचा हम टीम को 200 तक नहीं पहुंचने देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया."

उन्होंने आगे कहा कि, जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको क्रीज पर बने रहने की जरूरत होती है.

इस सीजन में विराट के अभियान के बारे में बोलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने कहा, "जब आप तेजी में खेलते हैं तो आपको अपने विकेट पर भी ध्यान देना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि लक्ष्य बड़ा है. बल्लेबाजों पर दबाव रहता है, जिससे वे तेजी से आक्रामकता दिखाते हैं और अपना विकेट खो देते हैं."

डु प्लेसिस ने कहा कि, "विराट ने अच्छे शॉट खेले और जाहिर तौर पर आप चाहेंगे कि वो किक करें. लेकिन मुझे लगता है कि वे आगे के मैचों में और बेहतर कर सकते हैं."

आरसीबी के कप्तान ने स्वीकार किया है कि पंजाब के खिलाफ उनकी टीम के लिए ये शानदार प्रदर्शन नहीं था. टीम ने जल्दी से अपने विकेट गंवा दिए. हालांकि, पाटीदार और मैक्सवेल ने पारी को संभाला, लेकिन वो भी ज्यादा देर कर टिक नहीं पाए, जिस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा."
Advertisement
Advertisement