न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जो रूट ने नाबाद 115 रनों की पारी खेलते हुए इ्ंग्लैंड को न केवल 5 विकेट से जीत दिलाई बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। जो रूट टेस्ट के 10 हजारी क्लब में शामिल होने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के 14वें बल्लेबाज हैं। रूट के इस ऐतिहासिक कारनामे की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। इंग्लैंड ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी रूट की तारीफ में जमकर ट्वीट किए जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी शामिल हैं। हालांकि गांगुली को रूट की तारीफ करना महंगा पड़ गया और विराट कोहली के फैंस उन पर टूट पड़े।
सौरव गांगुली ने रूट की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा, “जो रूट..क्या शानदार खिलाड़ी, दवाब में बेहतरीन पारी..ऑल टाइम ग्रेट।” गांगुली ने अपने ट्वीट में BCCI और ICC को भी टैग किया और यही बात कोहली के फैंस को बुरी लग गई। इसके बाद तो कोहली फैंस ने गांगुली को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
अमित नाम के एक यूजर ने गांगुली को जवाब देते हुए लिखा, “कोहली को तो आप लोगों के दवाब ने ही खत्म कर दिया सर। बहुत अच्छा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “डियर दादा ये सब तो ठीक है लेकिन आपने बीसीसीआई को टैग क्यों किया।”
आरसीबी के एक फैन ने लिखा, “आपने विराट की पारी की तारीफ में कभी भी ऐसा नहीं लिखा।”