Advertisement

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी विराट कोहली की मोम की प्रतिमा

इससे पहले म्‍यूजियम में लग चुके हैं सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और लियोनेल मेस्सी के मोम के पुतले

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी विराट कोहली की मोम की प्रतिमा
Updated: March 28, 2018 5:00 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। चाहे उनकी कप्‍तानी हो या फिर बल्‍लेबाजी, हर कोई उनके हुनर का कायल है। विराट कोहली की कप्‍तानी में जनवरी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज जीतने का कारनाम कर दिखाया। इस सीरीज में कोहली का बल्‍ला खूब चला। अब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के इस सीजन में जिताने के लिए नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं। कोहली के लिए एक अच्‍छी खबर दिल्‍ली से भी आई है। भारतीय टीम के कप्तान का मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद म्युजियम में लगने जा रहा है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और लियोनेल मेस्सी की प्रतिमायें पहले ही से म्‍यूजियम में है।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ball-tampering-row-ca-suspended-steven-smith-david-warner-for-1-year-cameron-bancroft-handed-9-months-ban-696380"][/link-to-post]

बारह साल पहले क्रिकेट करियर शुरू करने वाले कोहली का सफर पहले अंडर-19 विश्व कप में जीत और फिर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने तक सुनहरा रहा है। उन्हें अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार और बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तीन पुरस्कार मिल चुके हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है।

कोहली ने मैडम तुसाद टीम से मुलाकात की है। लंदन से विश्व विख्यात कलाकारों की एक टीम ने आकर उनका नाप लिया है। कोहली ने इस बारे में कहा ,‘‘ यह बड़े गर्व की बात है। मैं मैडम तुसाद टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है।’’

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement