'क्रिकेटर्स अपने कोच को उतना श्रेय नहीं देते जितना अन्य खेलों में दिया जाता है'
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि किसी क्रिकेट टूर्नामेंट से बड़ा होता है ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को कहा कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों जैसी प्रतियोगिताएं क्रिकेट प्रतियोगिताओं से बड़ी हैं।
एक किताब के विमोचन के दौरान सहवाग ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को क्रिकेटरों की तुलना में बेहद कम ‘सुविधाएं’ मिलती हैं। सहवाग ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से सोचता रहा हूं कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेल क्रिकेट प्रतियोगिताओं से बड़े हैं। मैं हमेशा से सोचता था कि इन खिलाड़ियों का काफी अच्छी तरह ख्याल रखा जाता है, उन्हें अच्छा खाना और पोषक तत्वों के अलावा फीजियो और ट्रेनर मिलते हैं।’’
पढ़ें:- टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे रोहित शर्मा को गौतम गंभीर ने बताया कड़वा सच
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब मैं उनसे मिला और उन्हें जानने का मौका मिला, मैंने महसूस किया कि जो भी सुविधाएं हमें (क्रिकेटरों को) मिलती है, इन खिलाड़ियों को उनका 10 या 20 प्रतिशत भी नहीं मिलता। इसके बावजूद वे पदक जीत रहे हैं। हमें जो मिल रहा है वह उससे कहीं अधिक के हकदार हैं क्योंकि वे भारत के लिए पदक जीत रहे हैं। ’’
भारत की ओर से 1999 से 2013 के बीच 104 टेस्ट और 251 एकदिवसीय मैच खेलने वाले सहवाग ने कहा कि क्रिकेटर अपने कोचों को उतना श्रेय नहीं देते जितना अन्य खिलाड़ी देते हैं। सहवाग ने कहा, ‘‘क्रिकेटरों के जीवन में कोचों की बड़ी भूमिका होती है लेकिन हम उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं देते।’’
पढ़ें:- हेंड्रिक्स के शतक पर भारी पड़ा चहल का 5 विकेट हॉल, 69 रन से जीता भारतअपत
उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रिकेटर अपने कोचों को उतना श्रेय नहीं देते जितना अन्य खिलाड़ी देते हैं। शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप देश के लिए खेलना शुरू करते हो तो क्रिकेटर अपने कोचों को भूल जाते हैं क्योंकि उन्हें उनसे मिलने और बात करने का अधिक मौका नहीं मिलता लेकिन अन्य खेलों में उन्हें शुरू से अंत तक कोचों की जरूरत होती है और कोच भी उनके साथ काफी समय बिताते हैं।’’
सहवाग ने ‘उम्मीद’ नाम की किताब लांच की जिसे एपिक चैनल और रूपा पब्लिकेशन ने तैयार कराया है।
Also Read
- विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा
- ऐसा भारत में होता तो वे इसे बर्बादी कहते- गाबा की पिच पर सहवाग ने जमकर निकाला गुस्सा
- दिनेश कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं ? पंत को मिले मौका, पूर्व क्रिकेटर का आया बयान
- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने की खाने को लेकर शिकायत, वीरेंद्र सहवाग ने किया रिएक्ट
- भारत की जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग का फनी ट्वीट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
COMMENTS