भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं. सहवाग ने मृतकों के बच्चों को मुफ्त में अपने स्कूल में शिक्षा देने का ऐलान किया है. सहवाग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
सहवाग ने रेल हादसे का फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह फोटो हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी में मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा करता हूं.”
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “साथ ही उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूं जो बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे हैं और स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले चिकित्सा दल और स्वयंसेवकों को भी. हम सब इस मुश्किल घड़ी में साथ हैं.”
इससे पहले सहवाग ने रेल हादसे की खबर सामने आने के बाद ट्वीट किया था, “ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़ी इस दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
सहवाग के अलावा अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी इस रेल हादसे में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा का जिम्मा उठाने का वादा किया. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट किया, “हमने तय किया है कि इस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी ग्रुप उठाएगा.”