वीरेंद्र सहवाग ने इंजमाम-उल-हक को एशिया का सर्वश्रेष्ठ मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज कहा है. टीम इंडिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इंजमाम और पाकिस्तान के साथ अपने क्रिकेट करियर के दौरान के किस्से साझा करते हुए यह बात कही. ब्रेकफर्स्ट विद चैंपियन में सहवाग ने कहा कि उनकी नजर में इंजमाम एक महान बल्लेबाज थे. सहवाग ने इंजमाम के स्वभाव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह एक बहुत प्यारे इनसान हैं.
यूट्यूब चैनल पर गौरव कपूर के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा, ‘सब लोग बात करते हैं सचिन तेंदुलकर की लेकिन मेरी नजर में इंजमाम-उल-हक एशिया का सबसे बड़ा मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. मैं ऐसा मानता हूं. तेंदुलकर तो बल्लेबाजों की लीग से ऊपर ही चले गए. वह तो इस गिनती से अलग हैं. जितने भी इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बल्लेबाज हैं. उनमें उनसे बेहतर बल्लेबाज मैंने नहीं देखा. उस जमाने में 2003-04 में वह 8 रन प्रति ओवर का रनरेट आसानी से बना लेते थे. कहते थे- ‘चिंता मत कर आसानी से बन जाएंगे.’ दूसरी टीमें पैनिक कर जाती थीं.’
सहवाग ने मुलतान में बनाए अपने तिहरे शतक का भी जिक्र किया. उन्होंने याद किया कि वह दूसरे छोर पर खड़े सचिन तेंदुलकर को पहले ही बता चुके थे कि अगर सकलैन मुश्ताक गेंदबाजी करने आए तो वह सिक्स के साथ ही 295 से 300 तक जाएंगे. सचिन ने उन्हें मना किया था लेकिन सहवाग ने उनकी बात नहीं मानी और छक्का लगाकर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
उन्होंने यह भी याद किया जब 2003-04 में भारतीय टीम ने 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था तब उन्हें वहां के लोगों से बहुत प्यार मिला था. उन्होंने कहा, ‘लाहौर में हमारा दूसरा टेस्ट था. यहां मैंने अपने रिश्तेदारों के लिए जितने भी 30-35 सूट लिए किसी ने हमसे पैसे नहीं लिए. उन्होंने कहा कि आप हमारे मेहमान हैं. हमें उस दौरे पर हर जगह प्यार मिला.’