×

रोहित शर्मा के दोहरे शतक के बाद उड़े वीरेंद्र सहवाग के 'होश', कर दी बड़ी गलती!

मोहाली वनडे में रोहित शर्मा ने नाबाद 208 रन बनाए

रोहित शर्मा (साभार-पीटीआई)
रोहित शर्मा (साभार-पीटीआई)

मोहाली वनडे में रोहित शर्मा ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक क्या लगाया ट्विटर पर उनके गुणगानों की झड़ी लग गई। हर फैन, हर पूर्व क्रिकेटर उनकी तारीफ करने लगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी ऐसा ही किया और उन्होंने दोहरे शतक के लिए रोहित शर्मा को बधाई भी दी। लेकिन इस दौरान वीरेंद्र सहवाग से बड़ी गलती हो गई। अकसर जबर्दस्त और सटीक पोस्ट करने वाले सहवाग ने रोहित शर्मा का एक आंकड़ा गलत ट्वीट कर दिया। वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘वाह रोहित वाह! 35 गेंद पर दूसरा शतक। रोहित शर्मा तुम पर नाज़ है।’

रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए वीरेंद्र सहवाग की ये गलती थी कि टीम इंडिया के कप्तान ने दोहरे शतक के पहले 100 रन 115 गेंदों में पूरे किए लेकिन दूसरे 100 रन उन्होंने 36 गेंद में पूरे किए थे और सहवाग ने एक गेंद कम लिखी। खैर आंकड़ों के खेल में अकसर गलतियां होती हैं और सहवाग से भी कुछ ऐसा ही हो गया।

वैसे सहवाग के अलावा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की। सचिन ने कहा, ‘रोहित तुम्हें अभी और आगे जाना है, तुम्हें बल्लेबाजी करते देखने में हमेशा मजा आता है’

  वीवीएस लक्ष्मण ने भी रोहित की तारीफ करते हुए लिखा, ‘क्या पारी थी हिटमैन, सच नहीं लगती। तीसरे दोहरे शतक पर मुबारकबाद। 7 दोहरे शतकों में से 3 अकेले लगा दिए।’

इन दिग्गजों के अलावा कई फैंस ने भी रोहित के रिकॉर्ड तोड़ दोहरे शतक की तारीफ की और लाखों ट्वीट कर डाले।

 

 

रोहित शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 और अब श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में दोहरा शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने मोहाली में महज 151 गेंद में अपना दोहरा शतक जमाया, जिसमें उन्होंने 11 छक्के जमाए। रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में नाबाद 208 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा वनडे के दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिसने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने बतौर कप्तान इंदौर में साल 2011 में दोहरा शतक जड़ा था। अब रोहित ने ये कारनामा कर दिखाया है।

trending this week