×

क्रिप्टो की तरह टीम इंडिया का परफॉर्मेस... वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने दिखाया टीम इंडिया को आईना

Virender Sehwag ने ट्वीट किया है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन क्रिप्टो करंसी की तरह नीचे जा रहा है. सहवाग का ट्वीट कहीं न कहीं भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है.

Rohit Sharma

नई दिल्ली: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद फोकस 50 ओवर फॉर्मेट पर आ गया. साल 2023 में वनडे इंटरनैशनल का वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम पहले शिखर धवन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे. लेकिन बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में भी भारत को हार मिली.

इस सीरीज में भारतीय टीम अपनी पूरी बल्लेबाजी क्षमता के साथ पहुंची थी. लेकिन बुधवार को सीरीज के दूसरे मैच में भारत 5 रन से हार गया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही. इसके साथ ही उसके गेंदबाज बांग्लादेश के लोअर ऑर्डर को निपटा नहीं पाए. मेहदी हसन मिराज ने सेंचुरी लगाकर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया. उनकी पारी की मदद से बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 271 रन के स्कोर तक पहुंच गई है.

भारतीय टीम उस समय मैच से बाहर नजर आ रही थी. उसका स्कोर सात विकेट पर 207 रन था. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. हालांकि यह प्रयास भी काफी नहीं रहा.

भारत की हार के बाद पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टीम की हालिया फॉर्म पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की. सहवाग ने कहा, ‘क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार.’

मैच की बात करें तो भारत को आखिरी गेंद पर छह रन चाहिए थे लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छा काम किया और यॉर्कर फेंककर भारत को जीत से महरूम रखा. इससे पहले उन्होंने 48वां ओवर मोहम्मद सिराज के सामने मेडिन फेंका.

बांग्लादेश ने साल 2015 के बाद भारत को घरेलू धरती पर द्विपक्षीय सीरीज में मात दी है. तब मशरफे मुर्तजा की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हराया था.

50 ओवर का वर्ल्ड कप शुरू होने में एक साल से भी कम का वक्त बचा है. और भारतीय टीम का ऐसा प्रदर्शन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुश्किलें जरूर बढ़ा देगा.

trending this week