वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान सहवाग अपनी कॉमेंट्री को लेकर ही विवादों में हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज हिंदी में कॉमेंट्री कर रहे हैं और यूजर्स उनकी कॉमेंट्री और उसमें इस्तेमाल किए जा रहे शब्दों को लेकर काफी नाराजगी जता रहे हैं। सहवाग ने मैच के तीसरे दिन विराट कोहली के लिए ‘छमिया’ शब्द का इस्तेमाल किया था। दरअसल, सैम बिलिंग्स के आउट होने के बाद विराट नाचकर जश्न मना रहे थे और सहवाग ने लाइव कॉमेंट्री में कहा था, ‘छमिया नाच रही है’।
अब वीरेंद्र सहवाग ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उम्र को लेकर कॉमेंट कर दिया है। असल में भारतीय पारी का 70वां ओवर चल रहा था। मैथ्यू पॉट्स की गेंद को जडेजा ने ऑन साइड पर खेलना चाहा। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और कवर्स की दिशा में हवा में गई। एंडरसन ने अपनी दाईं ओर जाकर गेंद को कैच करना चाहा लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके।
सहवाग ने दो बार एंडरसन के लिए ‘बुजुर्ग’ शब्द का इस्तेमाल किया। सहवाग ने कहा कि बुजुर्ग एंडरसन ने कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बुजुर्ग एंडरसन ने कोशिश तो पूरी की लेकिन पकड़ नहीं पाए।
सहवाग के इस कॉमेंट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन पर हमला बोल दिया है। वह सहवाग के शब्दों के चयन को लेकर काफी नाराज हैं।
मैच की बात करें भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की सेंचुर की मदद से 416 रन बनाए। और इसके जवाब में इंग्लैंड को 284 पर आउट कर दिया। भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई। इंग्लैड के सामने 378 रन का लक्ष्य है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। उसने तीन विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। उसे 119 और चाहिए और भारत को सात विकेट। पांच मैचों की सीरीज के चार मैच पिछले साल खेले गए थे जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा है।