×

WATCH: विकेटकीपर के रॉकेट थ्रो के सामने चित हुआ बल्लेबाज

डरहम के विकेटकीपर डेविड बेडीघम ने रॉकेट थ्रो की मदद से लीसेस्टरशायर के कप्तान कॉलिन एकरमैन को रन आउट किया।

कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के बीच इंग्लैंड में खेले जा रहे वाईटैलिटी ब्लास्ट क एक मैच के दौरान डरहम के विकेटकीपर डेविड बेडीघम ने रॉकेट थ्रो की मदद से लीसेस्टरशायर के कप्तान कॉलिन एकरमैन को रन आउट किया।

लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस रन आउट का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। ट्वीट में लिखा गया, “डेविड बेडींघम द्वारा शानदार रन आउट। क्या आप यहां सिंगल लेने की कोशिश करते?”

डरहम और लीसेस्टरशायर के बीच रविवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एकरमैन ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद को विकेटकीपर की दिशा में खेलकर एक रन चुराना चाहा लेकिन डेविड ने शानदार डॉयरेक्ट थ्रो की मदद से गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंका और एकरमैन को 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

कप्तान के आउट होने के बाद एकरमैन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जवाब में डरहम टीम ने बेन रेने के नाबाद अर्धशतक की मदद से 15.2 ओवर में 132 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के इस सीजन में डरहम की ये मात्र दूसरी जीत है। 5 अंकों के साथ डरहम टीम नॉर्थ ग्रुप की अंकतालिका में केवल डर्बीशायर से ऊपर पांचवें स्थान पर है। वहीं मैच हारने के बावजूद लीसेस्टरशायर टीम 7 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है।

trending this week