भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने कंपनी का ब्रैंड एंबेस्डर बनाने की घोषणा की है. कोहली वीवो के आने वाले प्रोडक्ट्स के लॉन्च को प्रोमोट करते नजर आएंगे. यह साझेदारी अबव द लाइन (एटीएल) और बिलो द लाइन (बीटीएल) गतिविधियों में शामिल रहेगी, जिसमें ब्रैंड के टीवी और प्रिंट कैंपेन तथा सोशल मीडिया इवेंट्स भी शामिल हैं.
वीवो इंडिया के ब्रैंड स्ट्रेटेजी निदेशक निपुन मार्या ने बयान जारी कर कहा, “हम कोहली के साथ जुड़कर रोमांचित हैं. हमारा ध्यान हमेशा हमारे उपभोक्ताओं की जरूरतों और वरीयताओं पर केंद्रित रहता है. हम अपने उपभोक्ताओ के जीवन में खुशी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
उन्होंने कहा, “कोहली जैसे व्यक्ति के साथ जुड़कर हमारा मानना है कि हम युवा उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकते हैं. आमीर खान और सारा अली खान के अलावा हमें विश्वास है कि किसी खिलाड़ी के साथ जुड़ने से हम ज्यादा से ज्यादा जनता के साथ जुड़ सकेंगे.” ‘मेक इन इंडिया’ के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को देखते हुए वीवो के सभी स्मार्टफोन सीरीज ग्रेटर नोएडा में निर्मित होंगे.
विराट कोहली 91 टेस्ट की 153 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7490 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 25 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 254 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 12169 रन बना चुके हैं. एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 62 फिफ्टी लगा चुके हैं. वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 89 मुकाबलों में 28 अर्धशतक की मदद से 3159 रन बना चुके हैं.