×

रिषभ पंत भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं- वीवीएस लक्ष्मण

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है रिषभ पंत भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।

Rishabh Pant@ IANS

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को भले ही आईसीसी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली हो लेकिन उन्होंने अपने खेल से दिग्गजों को प्रभावित किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है पंत भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।

इंडियन टी20 लीग में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले पंत ने पहले एलिमिनेटर में 21 गेंद पर 49 रन की पारी खेली थी और टीम ने हैदराबाद पर जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर में जगह बनाई।

पढ़ें:- रिषभ पंत आज के युग के वीरेंद्र सहवाग हैं: संजय मांजरेकर

वीवीएस ने टाइम्स ऑफ इंडिया के कॉलम में लिखा है, ”वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं, हाल के दिनों में जो परिपक्वता उनसे मुझे देखने को मिली है, वो काफी सुखत है। हां, थोड़ी निराशा जरूरी ही हुई है कि वह अपना काम खत्म नहीं करते हैं।”

पंत ने अब तक इस आईपीएल में 15 मुकाबलों में तीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 450 रन बनाए हैं। इस दौरान मुंबई के खिलाफ खेली गई उनकी 27 गेंद पर 78 रन की नाबाद आतिशी पारी सर्वश्रेष्ठ रही है।

पढ़ें:- पंत को विश्‍व कप में नहीं लेना भारत की बड़ी गलती: माइकल वॉन

”उन्होंने बासिल थंपी के खिलाफ अपनी क्षमता को काफी अच्छे से दिखाया।” हैदराबाद की टीम के मेंटोर का कहना था कि ”उनकी टीम के गेंदबाज को रन पड़ना दुखाने वाला था लेकिन जिस तरह से रिषभ ने गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखाई उसे देखकर खुशी भी हुई।”

लक्ष्मण ने पृथ्वी की भी तारीफ की और लिखा, ”पृथ्वी शॉ बहुत शानदार थे। खासकर कैच छूटने के बाद भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने काफी प्रभावित हुआ।”

दिल्ली की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ पंत और पृथ्वी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही जीत दर्ज की थी। टीम प्लेऑफ में अपने शानदार खेल के दम पर पहुंची थी और उसने पिछली बार फाइनल में पहुंची हैदराबाद को हराकर अपने अच्छे फॉर्म का सबूत दिया। अब फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली का मुकाबला चेन्नई की ताकतवर टीम से है।

trending this week