×

'किसी ने अनिल कुंबले को बर्खास्त नहीं किया, विराट कोहली उनकी शैली के खुश नहीं थे'

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और सीएसी सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने कुंबले-कोहली विवाद में नया बयान दिया।

Anil Kumble, Virat Kohli © Getty Images

पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले को भारतीय कोच के पद से इस्तीफा देने के मामले में काफी विवाद हुआ था। इंग्लैंड में खेले गए चैंपिंयंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की करारी हार के बाद कुंबले ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले में अब बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने नया बया दिया है।

ये भी पढ़ें:पूर्व दिग्‍गज अंपायर साइमन टॉफेल ने किया हार्दिक-राहुल का बचा

सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “किसी ने कुंबले को बर्खास्त नहीं किया था। जहां तक कोहली की बात है, उन्हें कुछ परेशानी थी। वो कुंबले की स्टाइल के साथ सहज नहीं थे। बीसीीआई ने सीएसी को इस मामले को सुलझाने के लिए बुलाया। हमें लगा कि अनिल ने शानदार काम किया लेकिन हालात के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। मैं उनकी जगह होता तो मैं भी यही करता।”

कप्तान के साथ मतभेद के चलते कुंबले ने खुद अपने पद से पीछे हटने का फैसला किया। हालांकि लक्ष्मण ने साफ कहा कि वो, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (सीएसी के तीन सदस्य) इस बात से सहमत थे कि कुंबले अच्छा काम कर रहे हैं। लक्ष्मण ने कहा, “जहां तक सीएसी की बात है, हमने कहा कि कुंबले भारत को आगे ले जा रहे हैं। बीसीसीआई को हमने यही बात कही।”

ये भी पढ़ें:रणजी क्वार्टर फाइनल: यूपी-सौराष्ट्र मुकाबले में पुजारा पर रहेगी नजर

लक्ष्मण ने आगे कहा, “एक बार अनिल ने इस्तीफा दे दिया, तो फिर से आवेदन आने लगे और हम लगा कि रवि सबसे सही विकल्प है। ये कोहली की पसंद नहीं थी। अनिल महान क्रिकेटर हैं। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय है। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें लेकर जो अफवाहें फैलाई गई, वो सही नहीं था। वो इसके हकदार नहीं थे।”

trending this week