Rohit Sharma को नई गेंद से Trent Boult की गेंदबाजी से सावधान रहने की जरूरत: VVS Laxman
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के अन्य गेंदबाजों की तुलना में रोहित की कमजोरियों के बारे में ज्यादा पता है.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का कहना है कि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पारी की शुरुआत में नई गेंद से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की गेंदबाजी से सावधान रहने की जरूरत है. पिछली बार जब भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था तो रोहित नई गेंद से संघर्ष करते दिखे थे. पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उन्हें टी20 में भी परेशान किया था.
आमिर ने हाल ही में बयान दिया था कि विराट कोहली को आउट करने से ज्यादा आसान है रोहित शर्मा को आउट करना. लक्ष्मण ने कहा, "रोहित को बोल्ट की चुनौती का सामना करना पड़ेगा जो नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे. रोहित को पता होगा कि बोल्ट के खिलाफ वह बाएं पैर से पार नहीं पा सकते हैं. रोहित को पारी की शुरुआत करते समय इस चीज का ध्यान रखना होगा."
बोल्ट आईपीएल में रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के अन्य गेंदबाजों की तुलना में रोहित की कमजोरियों के बारे में ज्यादा पता है. लक्ष्मण का मानना है कि रोहित को इस बार ध्यान देने की जरूरत है कि उनका ऑफ स्टंप कहा हैं. उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से सिर्फ रोहित के लिए ही नहीं बल्कि सभी ओपनरों के लिए यह जानना जरूरी है कि उनका ऑफ स्टंप कहां है. जब से रोहित ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया है वह इस बात से अनुशासित रहते हैं कि उनका ऑफ स्टंप कहां है."
लक्ष्मण ने कहा, "इसी चीज को रोहित को यहां भी बरकरार रखना होगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम सभी जानते हैं कि वह एक अविश्वनीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. वह भारतीय टीम के लिए मैच विनर होते हैं." (आईएएनएस)
Also Read
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- IND vs NZ: भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानें बनें क्या-क्या रिकॉर्ड
- IND vs NZ: भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानें बनें क्या-क्या रिकॉर्ड
- IND vs NZ: 'सही बात बतानी चाहिए', तीन साल में सेंचुरी के सवाल पर रोहित शर्मा हुए नाराज
- IND vs AUS: क्या हो पाएगी जसप्रीत बुमराह की वापसी, रोहित शर्मा ने दिया क्या जवाब
COMMENTS