ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में PCB ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ए के बीच 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा।
एशिया कप 2018 के बाद अक्टूबर में पाकिस्तान की टीम को यूएई में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ए की टीम दुबई में आईसीसी अकादमी में एक चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। ये मुकाबला 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस प्रैक्टिस मैच के लिए पाकिस्तान ए की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
इस मैच के लिए असद शफीक को पाकिस्तान की टीम का कप्तान बनाया गया है। वहाब रियाज को भी टीम में जगह दी गई है। रियाज को पाकिस्तान के इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के दौरान टीम में जगह नहीं दी गई थी। इसके बाद उन्हें एशिया कप से भी बाहर रखा गया।
30 वर्षीय तेज गेंदबाज राहत अली भी पाकिस्तान ए का हिस्सा होंगे। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान वो टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं निकाल पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
22 साल सामी असलम के अलावा इफ्तिखार अहमद, उस्मान सलाउद्दीन और विकेटकीपर माेहम्मद रिजवान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम में जगह बना पाने में सफल रहे।
पाकिस्तान ए की टीम
1. सामी असलम, 2. आबिद अली, 3. इफ्तिखार अहमद, 4. असद शफीक (कप्तान), 5. उस्मान सलाउद्दीन, 6. साद अली, 7. अघा सलमान, 8. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 9 वकास मकसूद , 10. वहाब रियाज, 11. राहत अली, 12. अमीर यमीन, 13. उमाद आसिफ, 14. सौद शकील
COMMENTS