Advertisement

वसीम अकरम बोले- बाबर आजम हमारा भविष्य है इसलिए मैं टेस्ट कप्तानी के लिए...

वसीम अकरम बोले- बाबर आजम हमारा भविष्य है इसलिए मैं टेस्ट कप्तानी के लिए...

र्तमान में टेस्ट कप्तान अजहर अली न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली 35 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे

Updated: November 8, 2020 1:44 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 11 नवंबर को टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान कर सकता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीसीबी बाबर आजम को टेस्ट में भी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है।

पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने न्यूजीलैंड दौर पर टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने के लिए सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का समर्थन किया है और उनसे अपील की है कि वह और अधिक दृढ़ता दिखाएं।

वर्तमान में टेस्ट कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली 35 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।

अकरम ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ से कहा, ‘एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में आप मेरे से पूछोगे तो हां, मैं टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का समर्थन करता हूं क्योंकि वह हमारा भविष्य है और वह लंबे समय तक खेल सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘पीसीबी अगर उसे नियुक्त करता है तो यह पर्याप्त समय के लिए होना चाहिए जिससे कि कम से कम ये भ्रम नहीं हो कि ड्रेसिंग रूम का प्रभार किसके पास है।’

दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल रहे अकरम ने कहा, ‘मैं बाबर का समर्थन इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं उन दिनों को दोबारा नहीं देखना चाहता जब मैं खेलता था और हमारे ड्रेसिंग रूम में चार या पांच कप्तान होते थे।’

उन्होंने कहा, ‘वह हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और जो लोग यह कह रहे हैं कि उसे टेस्ट कप्तान बनाने से उसकी बल्लेबाजी प्रभावित होती तो इस पर यकीन नहीं करें क्योंकि वह ब्ल्लेबाज है और रन बनाना उसका काम है।’

अकरम ने कहा, ‘क्या विराट कोहली  (Virat Kohli) या केन विलियमसन (Kane Williamson) कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज नहीं हैं?’ अकरम ने साथ ही कहा कि मिसबाह उल हक तो मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का प्रयोग सफल नहीं रहा क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में हाल के समय में सुधार नहीं दिखा है।
Advertisement
Advertisement