×

WTC Final: भारतीय गेंदबाजों को चाहिए विकेट तो माननी होगी अकरम की ये खास सलाह

वर्ल्ड की नंबर एक टीम भारत और दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया सात जून से ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे.

WASIM AKRAM

@ICC

लंदन। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने सोमवार को कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में नई गेंद हाथ में आने पर बहकना नहीं चाहिए और सफलता हासिल करने के लिए धैर्य बरतना चाहिए.

वर्ल्ड की नंबर एक टीम भारत और दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया सात जून से ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे. अकरम को उम्मीद है कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय तेज गेंदबाज मैदान पर समझदारी भरी रणनीति अपनाएंगे.

आईसीसी के अनुसार अकरम ने कहा,‘‘ भारतीय गेंदबाज काफी अनुभवी है और उन्हें (नई गेंद हाथ में आने पर) बहकना नहीं चाहिए. हम सभी जानते हैं कि 10 से 15 ओवर तक गेंद स्विंग करती है इसलिए एक तेज गेंदबाज के रूप में पहले 10 से 15 ओवर में अतिरिक्त रन नहीं लुटाएं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ यदि शुरुआत में थोड़ा उछाल मिलती है तो उत्साहित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई यही चाहते हैं.’’

 

अकरम ने कहा, “ओवल के मैदान पर जून में टेस्ट मैच होने से एक अलग ही चुनौतियां दिखेंगी. क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी जून में यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है.’ इंग्लैंड में दशकों तक काउंटी क्रिकेट खेलने वाले अकरम ने कहा, ‘ओवल में आप टेस्ट मैच या तो अगस्त के अंत में खेलते हैं या फिर सितंबर के पहले दो सप्ताह में, तब तक यह पिच सूखी हड्डी जैसी हो चुकी होती है. लेकिन इस बार यह जून की शुरुआत है और यहां तब आपको बिल्कुल तरोताजा पिच मिलेगी.”

उन्होंने कहा, “यहां खूब बाउंस होगा, ड्यूक की गेंद यहां लंबे समय तक बाउंस होगी और स्विंग होगी और यह कूकाबूरा से ज्यादा समय तक ठोस रहेगी. मैं मानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया यहां ज्यादा फेवरेट होगी.”

trending this week