×

27 साल की उम्र में टेस्‍ट क्रिकेट छोड़ने पर वसीम-अख्‍तर जैसे दिग्‍गजों के निशाने पर आए आमिर

मैच फिक्सिंग के मामले में मोहम्‍मद आमिर ने पांच साल का प्रतिबंध झेलने के बाद टीम में वापसी की थी।

Wasim Akram, Mohammad Amir Shoaib Akhtar

Wasim Akram(L), Mohammad Amir(M), Shoaib Akhtar (R)

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने विश्‍व कप 2019 के बाद शुक्रवार को एकाएक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की। आमिर के इस फैसले से पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब अख्‍तर काफी नाराज हैं। महज 27 साल के आमिर के संन्‍यास लेने पर भड़के शोएब अख्‍तर ने यहां तक कह डाला कि आज के युवाओं काे केवल टी20 खेलना है। उन्‍हें वनडे खेलने में भी मौत पड़ती है।

पढ़ें:- आर्चर का खुलासा, मोर्गन के कहने पर विश्‍व कप में दर्द झेलते हुए भी खेलने पड़े मैच

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, “मेरे लिए आमिर का टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का निर्णय थोड़ा हैरान करने वाला है। आप 27-28 साल के हो और अपने करियर के बेहद अच्‍छे दौर से गुजर रहे हो। टेस्‍ट क्रिकेट ऐसी जगह है जहां आपका आंकलन किया जाएगा।” अकरम ने आगे कहा, “टेस्‍ट क्रिकेट काफी अहम है। पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले दो टेस्‍ट और इंग्‍लैंड में होने वाले तीन टेस्‍ट में आमिर की जरूरत है।”

वहीं, शोएब अख्‍तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ” महज 27 साल की उम्र में आमिर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाकिस्‍तान उसे मैच फिक्सिंग से निकाल कर लाया है। वो अच्‍छी फॉर्म में लग रहे हैं और अचानक संन्‍यास ले लिया। ये मेरे लिए समझ से परे है। सभी सिर्फ टी20 का गेंदबाज बनना चाहते हैं। इन्‍हें वनडे खेलने में भी मौत पड़ती है। मैं इससे काफी निराश हूं।”

पढ़े:- बीसीसीआई के दखल के बाद शमी के वीजा को मिली मंजूरी

रिटायरमेंट को लेकर जारी वीडियो में आमिर ने कहा था, “कुछ ही ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनका देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हो पाता है। महज 14 मैचों में 51 विकेट निकालने के बाद मैं ऐसा करने वाला सबसे युवा गेंदबाज बना था। मैं नंबर-1 टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा बना। जिसके बाद हमने 26 साल बाद वेस्‍टइंडीज में टेस्‍ट सीरीज भी जीती थी।” आमिर ने उनपर लगे पांच साल के प्रतिबंध को सबसे मुश्किल दौर बताया था।

trending this week