एजबेस्टन: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर की बल्लेबाजी भले ही परंपरागत रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह टी20 अंदाज में ऐक्टिव रहते हैं। यह वह धमाका मचाते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से उनकी टि्वटर पर ‘जंग’ चलती रहती है। और शनिवार को जब भारत ने इंग्लैंड को हराया तो उसके बाद भी जाफर ने वॉन पर तंज कसा।
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 इंटरनैशनल में 49 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 171 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम को 121 पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
जाफर ने एक छोटे से वीडियो क्लिप के साथ वॉन का हालचाल पूछा है। इसमें एक छोटा बच्चा सीटी बजा रहा है। जाफर ने इसके साथ कैप्शन दिया है- उम्मीद है सब कुछ ठीक है माइकल वॉन। गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद वॉन ने जाफर पर निशाना साधा था।
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। भारत ने पहला विकेट 49 के स्कोर पर खोया लेकिन इसके बाद स्कोर 5 विकेट पर 89 रन हो गया। हालांकि रविंद्र जडेजा ने 46 रन बनाकर भारत को 20 ओवरों में 8 विकेट पर 170 तक पहुंचने में मदद की।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को आउट किया। इंग्लैंड इस शुरुआती सदमे से उबर नहीं पाया और 121 तक ही पहुंच सका।