Advertisement
IND vs ENG: Wasim Jaffer ने चुना टीम इंडिया का प्लेइंग XI, Axar Patel का डेब्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले वसीम जाफर ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का अनुमान लगाया है. जाफर के मुताबिक अक्षर पटेल को यहां डेब्यू का मौका मिल सकता है.
पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी संभावित प्लेइंग XI टीम चुनी है. इस पूर्व ओपनर ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी टीम में जगह दी है. अगर ऐसा होता है तो अक्षर पटेल टेस्ट अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे.
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले 2 टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे. जाफर ने बताया कि इंग्लिश टीम को लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी मुश्किलें आती हैं. इसलिए उन्होंने अक्षर पटेल को यहां स्पिन विभाग में अपनी पहली पसंद के रूप में रखा है, जो बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं.
हालांकि उन्होंने यहां वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) को नहीं रखा है, जिन्होंने भारत के पिछले टेस्ट मैच (ब्रिसबेन टेस्ट) में बैट और बॉल से महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके अलावा उन्होंने टीम में मौजूद दूसरे लेफ्टआर्म स्पिनर कुलदीप यादव को डाउटफुल के रूप में चुना है. उन्होंने लिखा कि कुलदीप का सिलेक्शन पिच और परिस्थितियों के हिसाब पर निर्भर होगा. बता दें सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा.
जाफर ने ट्वीट करते हुए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की. यह है उनकी प्लेइंग XI-
https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1355872992262303748?s=20
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
उन्होंने लिखा कि जिन दो स्थानों पर सवाल है वह टीम कॉम्बिनेशन और पिच पर निर्भर करेगी. इंग्लैंड लेफ्टआर्म स्पिनरों के सामने काफी कमजोर है. बता दें भारतीय टीम अपनी प्लेइंग XI का ऐलान संभवत: मैच से एक दिन पहले 4 फरवरी को कर सकती है. पिछले कुछ सालों से वह मैच से एक दिन पहले ही अपनी टीम का ऐलान करती रही है.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट (ब्रिसबेन टेस्ट) मैच से पहले उसने ऐसा नहीं किया था. तब टीम इंडिया कई स्टार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी और वह बिल्कुल नए बॉलिंग अटैक के साथ मैदान पर उतरी थी.
COMMENTS