नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अकसर मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। वॉर्नर खास तौर पर भारतीय गानों पर अपने डांस और भारतीय फिल्मों के सीन पर अपने वीडियो साझा करते रहते हैं।
उन्होंने पहले भारतीय फिल्म पुष्पा: द राइज से वीडियो साझा किया था। उन्होंने इस फिल्म के मशहूर डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं साला।’ का वीडियो शेयर किया था। आप देखेंगे कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस तरह की वीडियो से भरा हुआ है। इन वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। भारतीय फैंस कंगारू क्रिकेटर के इन वीडियो को बहुत अच्छा अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। गुरुवार को वॉर्नर उन्होंने एक पॉप्युलर गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है। वॉर्नर ने हिंदी फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ के गीत ‘नच पंजाबन’ पर अपना डांस वीडियो साझा किया है।
वॉर्नर के इस वीडियो में उनकी बेटियां भी डांस कर रही हैं। इससे साफ नजर आ रहा है कि न सिर्फ वॉर्नर बल्कि उनका पूरा परिवार ही भारतीय सिनेमा का आनंद उठाता है। इस गाने को इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।